SSC GD 2024 Vacancy Increase 26617 से 46617 हुई कुल पदों की संख्या जाने पूरी जानकारी

SSC GD 2024 Vacancy Increase: SSC GD कॉन्स्टेबल की परीक्षा देशभर के लाखों युवा उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर होता है। हर साल हजारों लोग इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और इस साल SSC ने उन्हें एक बड़ा तोहफा दिया है आप भी SSC GD 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक बढ़िया खबर है। हाँ, इस साल SSC ने GD (General Duty) कॉन्स्टेबल की वेकेंसीज़ में सीटे बढ़ा दी गई है।

मै आपको बता दू की पिछले साल 2023में कुल लगभग 50000 vacancy थी और इस बार 2024 में फॉर्म भरते सयम 26617 पदों पर भर्ती निकाली गई थी और बाद में इस vacancy में लगभग 75% अधिक वेकेंसीज़ बढ़ा (SSC GD 2024 Vacancy Increase) दी गई हैं। इससे न केवल उम्मीदवारों के लिए अधिक अवसर पैदा होंगे, बल्कि देश की सुरक्षा बलों को भी और मजबूती मिलेगी।

मैंने इस आर्टिकल में कुल कितने सीटे बढ़ी (SSC GD 2024 Vacancy Increase) है, कितना cutt off हो सकता है और रिजल्ट कब तक आएगा की पूरी जानकरी देंगे इसके लिए आप आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े।

SSC GD 2024 Vacancy Highlights

परीक्षा पूरा नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC) GD कांस्टेबल परीक्षा
आयोजक निकायकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा स्तर10th और 12th पास
भाषाअंग्रेजी, हिंदी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन (online)
आवेदन शुल्क100 रुपये

SSC GD 2024 Vacancy Increase कितनी पदे और जोड़ी गई?

इस साल, SSC (Staff Selection Commission) ने GD (General Duty) भर्ती में काफी बढ़ोतरी की है। बहुत सारे नए पद जोड़े गए हैं, जिससे नौजवानों के लिए और भी ज्यादा मौके खुल गए हैं। SSC ने इस बार करीब 20,000 नए पद जोड़े (SSC GD 2024 Vacancy Increase) हैं`जो अब कुल पदों की संख्या 46617 हो गई है। 20,000 पदों की ये बढ़ोतरी उन लोगों के लिए एक बहुत बड़ा मौका है जो इस भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बच्चे इस उम्मीद में थे की मेरे नंबर answer key कम है वो अब खुश हो जाये क्यों की उनके लिए अब इसमें जगह बनाने का एक सुनहरा मौका है।

विभागपुरुषों के लिए रिक्ति पदमहिलाओं के लिए रिक्ति पदकुल रिक्ति पद
BSF10,2271,84912,076
CISF11,5582,07413,632
CRPF9,3011099,410
SSF1,884421,926
SSB5,3279606,287
ITBP2,948422,990
AR22274296
NCB000
कुल पद41,4675,15046,617

SSC GD Constable 2024 के लिए योग्यता

अगर आप SSC GD Constable 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इसके योग्यता (Eligibility) के बारे में पता होना चाहिए। निचे दिये गए सारे पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े हैं।

  • किसी भी राज्य के मान्यता प्राप्त स्कूल से 10th व 12th पास होना चाहिये।
  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र सिमा 18 से 23 वर्ष होनी चाहिये।

SSC GD Constable Salary

SSC GD Constable की नौकरी केंद्र सरकार की नौकरी है, तो सैलरी ठीक-ठाक होती है। ये जॉब CRPF, BSF, ITBP, CISF, और दूसरे पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए होती है। शुरुआती सैलरी की बात करें तो ये लगभग 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति महीने के बीच होती है। इसके अलावा, कई सारे अलाउंस और बेनेफिट्स भी मिलते हैं जैसे कि हाउस रेंट अलाउंस (HRA), डियरनेस अलाउंस (DA), और ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA)।

यह भी देखे: SBI ने दी बम्फर भर्ती SBI PO Bharti 2024 जल्दी करे आवेदन |

SSC GD Result 2024

SSC के द्वारा 3 अप्रैल 2024 को SSC परीक्षा 2024 की answer key ssc की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर किया गया था और अब बरी है ssc रिजल्ट 2024 की तो मै आपको बता दू की ये रिजल्ट ssc की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा उमीद है की रिजल्ट जून के अंत तक में जारी कर दिया जायेगा।

एसएससी रिजल्ट 2024 जारी होने के साथ ही physical की भी डेट जारी कर दी जाएगी जैसे ही इसका physical की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके तुरंत बाद 46617 पदों की भर्ती पर इसका अंतिम परिणाम आपको बता दिया जायेगा।

SSC GD Constable Syllabus 2024

एसएससी जीडी की परीक्षा में 4 subject सम्म्लित है इसमें सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, सामान्य ज्ञान और जागरूकता, प्रारंभिक गणित, हिंदी/अंग्रेजी हैं परीक्षा में कुल 60 मिनट के समय में आपको सब करना होता है निचे दिए गए चारो खंड के पाठ्क्रम को बिस्तर में समझिये।

विषयपाठ्क्रम
अंग्रेजीत्रुटि का पता लगाएं, रिक्त स्थान भरें, समानार्थी/समानार्थी शब्द, विलोम शब्द, वर्तनी/गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना, मुहावरे और वाक्यांश, एक शब्द, प्रतिस्थापन, वाक्यों का सुधार, क्रियाओं की सक्रिय/निष्क्रिय आवाज, प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष कथन में रूपांतरण, वाक्य भागों का फेरबदल, किसी अनुच्छेद में वाक्यों का फेरबदल
हिंदीमौखिक क्षमता, शब्दावली, समझ, व्याकरण, उपसर्ग, प्रत्यय, पर्यायवाची शब्द, संधि और संधि विच्छेद, सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह, विपरीतार्थक, (विलोम) शब्द, मुहावरे और लोकोक्तियाँ, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द, शब्द-युग्म, संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना, अनेकार्थक शब्द, वाच्य ,कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग, वाक्य-शुद्धि , अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण, शब्द-शुद्धि ,अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण, अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द, क्रिया, सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ, कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
गणित संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, औसत , साधारण ब्याज एवं चक्रव्रती ब्याज , दिलचस्पी, लाभ और हानि, छूट, क्षेत्रमिति, चाल, समय एवं दूरी, कार्य, क्षमता और समय Time and Work अनुपात और समानुपात
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकताभारत और उसके पडोसी देश , खेल, भारतीय इतिहास, संस्कृति, विश्व भूगोल, आर्थिक दृश्य, सामान्य राजनीति, अर्थ व्यवस्था , भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान,Current Affair
सामान्य बुद्धि एवं तर्कअंकगणितीय संख्या श्रृंखला, संबंध अवधारणाएँ, समानताएं और भेद, स्थानिक दृश्य, अंकगणितीय तर्क, आंकड़े वर्गीकरण, स्थानिक उन्मुखीकरण, रक्त सम्बन्ध , कैलेंडर , अशाब्दिक शृंखला, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, कोडिंग और डिकोडिंग

FAQ

SSC GD Constable की सैलरी कितनी होती है?

SSC GD कॉन्स्टेबल की सैलरी अच्छी होती है। शुरुआती सैलरी करीब 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच होती है, जो कि 7th Pay Commission के अनुसार है। इसके अलावा, आपको कई प्रकार के अलाउंसेस भी मिलते हैं।

SSC GD Constable की परीक्षा कैसे होती है?

SSC GD की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है। इसमें चार सेक्शन होते हैं: जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स, और इंग्लिश/हिंदी। इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) भी होता है। इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होता है।

SSC GD Constable 2024 में कितनी Vacancy हैं?

इस साल SSC GD के तहत लगभग 46617 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, NIA, SSF, और असम राइफल्स जैसी कई फोर्सेज शामिल हैं।

Hello Guys! This is Ashu, I am owner and writer of this blog. I share all the information about Sarkari Yojana, job, and Education Etc.

Leave a Comment