SSC CGL Vacancy online form 2024: आप भी SSC CGL 2024 की वैकेंसी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे? तो बस, आपका इंतजार खत्म हुआ! SSC CGL online form 2024 का ऑनलाइन फॉर्म्स आ गए हैं और अब आपके पास अपने सपनों की सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। अगर आप भी उन लाखों उम्मीदवारों में से एक हैं जो इस परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो यह वक्त है कमर कसने का और पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने का।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप SSC CGL 2024 के ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते हैं, शैक्षणिक योग्यता क्या है, कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे, सिलेक्शन प्रोसेस और साथ ही कितनी सैलरी मिलेगी पुरी जानकारी के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़िए।
एसएससी सीजीएल क्या है?
एसएससी सीजीएल, जिसका पूरा नाम है “स्टाफ सिलेक्शन कमीशन – कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल”, एक सरकारी परीक्षा है जो भारत में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में नौकरी पाने के लिए आयोजित की जाती है। एसएससी सीजीएल का परीक्षा साल में एक बार होता है, ये परीक्षा उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं।
इस परीक्षा के जरिए आपको अच्छी-खासी सैलरी वाली सरकारी नौकरी मिल सकती है, और हाँ, इसमें कई अलग-अलग पद होते हैं जैसे असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर, आदि।
SSC CGL vacancy 2024 short summary
परीक्षा का नाम | SSC CGL 2024 |
कुल पद | 17727+ vacancy |
परीक्षा का प्रकार | राष्ट्रीय स्तर |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि | 24 जून 2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 24 जुलाई 2024 |
योग्यता | भारतीय नागरिकता और स्नातक (स्नातक की डिग्री) |
चयन प्रक्रिया | – टियर 1 (योग्यता) – टियर2 |
परीक्षा की तिथि (Tier-1) परीक्षा की तिथि (Tier-2) | – सितंबर-अक्टूबर 2024 – दिसंबर 2024 |
परीक्षा भाषा | हिंदी और इंग्लिश |
परीक्षा अवधि | टियर-I: 60 मिनट (ऑनलाइन) टियर- II: पेपर 1 – 150 मिनट पेपर 2 – 120 मिनट पेपर 3 – 120 मिनट |
कुल पंजीकरण | लगभग 20+ लाख |
SSC CGL Vacancy online form 2024
Staff Selection Commission (SSC) ने Combined Graduate Level (CGL) परीक्षा के लिए नई भर्तियों का ऐलान कर दिया है। इस बार कुल 17727+ पोस्ट्स के लिए भर्ती निकाली गई है, और आप भी इसमें अप्लाई कर सकेंगे। ये फॉर्म भरने का प्रोसेस ऑनलाइन होगा, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बस अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर बैठकर ये काम कर सकते हैं। अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो ये आपके लिए एक गोल्डन चांस है।
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ये मौका कितना शानदार है। जल्दी से अपने सारे डॉक्यूमेंट्स तैयार करिए, और ऑनलाइन फॉर्म भरने की तैयारी में रहिये। आवेदन करने की तिथि 24 जून ले कर 24 जुलाई तक है अगर कोई सवाल हो या किसी चीज में कंफ्यूजन हो, तो कमेंट में पूछ सकते हैं। हम मदद के लिए हमेशा तैयार हैं!
SSC CGL Vacancy online form 2024 के लिए महत्वपूर्ण तारीख
आपको बता दें कि Staff Selection Commission (SSC) ने Combined Graduate Level (CGL) परीक्षा 2024 की तारीखें जारी कर दी हैं। अब हम सबके पास एक निश्चित समय सीमा है जिसके अनुसार हमें अपनी तैयारी करनी है। तो अब कोई टालमटोल नहीं, कमर कस लीजिए और जुट जाइए अपनी मेहनत में। चलिए, हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताते हैं कि कब-कब होंगे |
एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा कार्यक्रम | एसएससी सीजीएल परीक्षा तिथियां |
एसएससी सीजीएल Notification रिलीज की तारीख | 23-जून-2024 |
एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन तिथियां | 24-जून-2024 से 24-जुलाई-2024 |
एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा की तिथि | सितंबर-अक्टूबर 2024 |
एसएससी सीजीएल 2024 परिणाम (Tier-1) | नवंबर 2024 |
SSC CGL Bharti 2024 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
SSC CGL, जिसका पूरा नाम Staff Selection Commission – Combined Graduate Level Examination है, भारत में सरकारी नौकरी के लिए एक बहुत ही प्रतिष्ठित और लोकप्रिय परीक्षा है। हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठते हैं और अच्छे सरकारी पदों के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं।
सबसे जरूरी बात यह है कि परीक्षा में बैठने आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) की डिग्री होनी चाहि। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने कौन सी स्ट्रीम से स्नातक किया है, बस डिग्री होनी चाहिए। तो चाहे आप कला, वाणिज्य, विज्ञान, या किसी और स्ट्रीम से हों, आप SSC CGL के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SSC CGL Vacancy online form 2024 आयु सीमा
SSC के नियम अनुसार आपकी आयु 1 जनवरी 2024 तक तय की जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आपकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 से 32 साल के बीच है, तो आप आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी SSC CGL Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने की सोच रहे है तो मै आपको बता दू की आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
SSC CGL Vacancy 2024 का आवेदन शुल्क
- जनरल (General) और OBC कैटेगरी: अगर आप जनरल या OBC कैटेगरी से हैं, तो आपको 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
- SC/ST, महिलाएँ (Female) और दिव्यांग (PwD): इस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। यानी, ये लोग मुफ्त में आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क का भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं जैसे की यूपीआई, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड आदि।
यह भी देखे: UP Panchayat Sahayak Bharti 2024 : यूपी पंचायत सहायक हेतु 4821 पदों निकली भर्ती , यहाँ से करे आवेदन
SSC CGL Vacancy online form 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र (वोटर आईडी/आधार कार्ड/पैन कार्ड)
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो (स्कैन की गई कॉपी)
- हस्ताक्षर (स्कैन की गई कॉपी)
SSC CGL online form 2024 के लिए फोटो और हस्ताक्षर का निर्धारित स्वरूप
फोटो/हस्ताक्षर | विस्तार | आकार (kb में) | फाइल के प्रकार |
फोटो | 100 x 120 pixels 3.5cm (wd) x 4.5cm (ht). | 20kb से 50kb | jpg |
हस्ताक्षर | 140 x 60 pixels 4cm (wd) x 2cm (ht) | 10kb से 20kb | jpg |
SSC CGL Vacancy online form 2024 के लिए आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले, आपको SSC की ऑफिशियल वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जाना होगा।
- होमपेज पर Register Now’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें। ‘Apply’ सेक्शन में जाएं और CGL परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म चुनें।
- आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी पर्सनल details, एजुकेशनल और अन्य जरूरी जानकारी भरनी होगी।
- फॉर्म भरने के बाद, आपको अपने डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे। ध्यान रखें कि फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी निर्धारित फॉर्मेट और साइज में ही अपलोड करें।
- डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद, आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या चालान के जरिए भुगतान कर सकते हैं। शुल्क भुगतान के बिना आपका आवेदन पूरा नहीं माना जाएगा।
- सभी स्टेप्स पूरी करने के बाद, आवेदन फॉर्म submit कर दे और आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकलवा ले।
- इस प्रकार से आप SSC CGL online form 2024 में आवेदन कर सकते हैं।