Namo Shetkari Yojana 4th Installment Date: किसानो को मिलेगा और 2000 रुपये जाने कैसे? पूरी जानकारी यहाँ से।

Namo Shetkari Yojana 4th Installment Date: नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना महाराष्ट्र सरकार के द्वारा चलाई गई योजना है जो महाराष्ट्र के किसानों के लिए बनाई गई है इस योजना का मुख्य उद्देश्य है किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक मदद देना जिससे वह अपनी खेती कर सकें।

नमो शेतकरी योजना के तहत सरकार किसानों को ₹6000 की मदद राशि हर साल देती है जो की तीन किस्त में दो-दो हजार करके उनके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। या राशि हर-चार महीने के अंतराल पर सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है इसके लिए आप पुरे आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े।

Namo Shetkari Yojana kya hai?

इस योजना को महाराष्ट्र के पीएम ने किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए चलाया है। जिससे किसानों को सरकार की तरफ से कुछ राहत मिल सके। इस योजना के तहत किसानों को हर साल के 4 महीने के अंतराल के बाद उनके खाते में ₹2000 की और 3 किस्त में ₹6000 की धनराशि प्रदान की जाती है।

अब तक महाराष्ट्र के पीएम के द्वारा चलाए गए इस namo shetkari yojana का लाभ कई किसानों ने 3 किस्तों में प्राप्त कर लिया है । लेकिन अब उन किसानों को महाराष्ट्र के पीएम द्वारा namo shetkari yojana 4th installment date के जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। इन किसानों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है।

Namo Shetkari Yojana 4th installment date

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि महाराष्ट्र के पीएम ने किसानो की आर्थिक मदद के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को 3 किश्त प्रदान की गई है। अब चौथी का बेसब्री से इंतजार है। और सूत्रों के मुताबिक namo shetkari yojana 4th installment date को 25 जून 2024 को निर्धारित किया गया था, लेकिन अब सुनने में आ रहा है, कि इस योजना के चौथी किस्त को जुलाई 2024 के पहले हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद किसानों के बैंक खातों में धनराशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इस योजना से किसानों को काफी राहत और आर्थिक मदद मिली है । इस योजना की शुरुआत 2023 में ही कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक namo shetkari yojana के तहत किसानों को 6000 और पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत ₹6000 की धनराशि प्रदान की जा रही है।

Namo Shetkari Yojana 4th installment Status check

जैसा कि हमने आलेख में ऊपर बताया कि महाराष्ट्र राज्य के किसानों को राहत पहुंचने के लिए पीएम ने namo shetkari yojana 4th installment date जारी करने की संभावित जानकारी जुलाई 2024 के पहले हफ्ते में दी है।

यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन करके लाभ उठाने वाले हैं, और आपके बैंक खाते में पैसे आए हैं, या नहीं यह जानना चाहते हैं, लेकिन आपके मन में यह सवाल है कि इसकी स्टेटस चेक की प्रक्रिया क्या है ? तो चलिए जानते हैं-

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://nsmny.mahait.org/ पर click करना होगा।
  • website के ओपन होने पर होम पेज पर जाकर beneficiary status के टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने न्यू पेज खुलेगा जहां आपको phone no. या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • फोन नंबर या registration no. दर्ज करने के बाद Get OTP पर क्लिक करें।
  • अब OTP दर्ज करके submit पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी profile पर जा सकते हैं।
  • यदि आप यह जानना चाहते हैं, कि किस तिथि को आपकी चौथी किस्त आपके खाते में आई है, तो उसके लिए status option को दबाएं।

Namo Shetkari Yojana Important Documents

अगर आप महाराष्ट्र सरकार द्वारा लागू किए गए योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। जिसके बाद आप आवेदन कर किसान सम्मन निधि के साथ-साथ Namo Shetkari Yojana Fourth Installment Date पर जारी होने वाली धनराशि का लाभ भी उठा पाएंगे।

  • महाराष्ट्र पीएम किसान योजना के लिए किए गए registration number।
  • बैंक खाता पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज photo
  • phone number
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • Voter ID
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज

यह भी देखे: हर किसान के खाते में 2000 ₹ PM Kisan 17th Installment 2024 पूरी लिस्ट देखे यहाँ से।

Namo Shetkari Yojana Eligibility Criteria

नमो शेतकरी योजना के लाभ को उठाने के लिए सरकार ने कुछ मापदंडों को निर्धारित किया है। जिसका लाभार्थी के अंदर होना आवश्यक है। इन योग्यताओं के शामिल होने पर ही वह namo shetkari yojana 4th installment date के जारी होने के तुरंत बाद इसका भी मिला उठा सकेंगे।

  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी हो।
  • आवेदक के पास खुद की खेती योग्य जमीन उपलब्ध हो।
  • महाराष्ट्र कृषि विभाग के साथ किसान पंजीकृत हो।
  • किसान सम्मन निधि से आवेदक जुड़ा हो।
  • आवेदक का Bank में खाता हो।
  • आवेदक का आधार नंबर Bank से लिंक हो।

Namo Shetkari Yojana How to Apply

महाराष्ट्र राज्य से संबंधित जो किसान ये जानना चाहते हैं, कि वह नमो शेतकरी योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, तो उन्हें हम एक खास बात बता दे, कि जो किसान पहले से ही पीएम द्वारा चलाई गई किसान सम्मन निधि से जुड़े हैं, उन्हें खुद नमो शेतकरी योजना के तहत नामांकित कर लिया जाएगा, इसका अर्थ यह है कि उन्हें अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं ।

महाराष्ट्र राज्य के लगभग 1.5 करोड़ किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, और अपने कृषि को बेहतर गतिविधि प्रदान कर रहे हैं । इसे और खास बनाने के लिए महाराष्ट्र के पीएम ने namo shetkari yojana 4th installment date की भी घोषणा कर दी है।आप भी इस शानदार योजना से जुड़कर अपनी कृषि को एक उन्नत ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं।

Hello Guys! This is Ashu, I am owner and writer of this blog. I share all the information about Sarkari Yojana, job, and Education Etc.

Leave a Comment