ANM GNM Course Details in Hindi: यदि आप ANM और GNM का course करने को सोच रही है तो चलिए इसे आसान भाषा में समझते हैं। ANM का मतलब है “Auxiliary Nursing Midwifery” और GNM का मतलब है “General Nursing and Midwifery“। ये दोनों कोर्सेज नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन्स हैं।ANM कोर्स आम तौर पर दो साल का होता है और इसमें आपको बेसिक नर्सिंग, मिडवाइफरी (प्रसूति देखभाल), और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप गांव और छोटे शहरों में नर्सिंग और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।
दूसरी तरफ, GNM कोर्स थोड़ा ज्यादा डिटेल्ड होता है और इसकी अवधि तीन साल की होती है। इसमें आपको एडवांस्ड नर्सिंग प्रैक्टिस, क्लीनिकल ट्रेनिंग, और हॉस्पिटल मैनेजमेंट जैसी चीजें सिखाई जाती हैं। GNM कोर्स करने के बाद आप किसी भी बड़े अस्पताल में एक प्रोफेशनल नर्स के तौर पर काम कर सकते हैं।तो अगर आपको हेल्थकेयर सेक्टर में रुचि है और आप दूसरों की मदद करना चाहते हैं, तो ANM या GNM कोर्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। इस आर्टिकल्स में हम इन कोर्सेज की एंट्री रिक्वायरमेंट्स, सिलेबस, और करियर ऑप्शन्स पर डिटेल में बताया हु।
ANM GNM Course Details in Hindi
ANM course क्या है ?
ANM एक मेडिकल डिप्लोमा कोर्स होता है। जिसे कक्षा 12वीं के में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के बाद किया जाता है। ANM कोर्स उन छात्रों के लिए काफी सही है, जो छात्र हेल्थ केयर सेक्टर में अपने करियर को आगे बढ़ना चाहते हैं। जो छात्र ANM और करना चाहते हैं उन्हें इस कोर्स के माध्यम से न केवल nursing से संबंधित ज्ञान से अवगत कराया जाता है, बल्कि साथ ही साथ में मिडवाइफरी, न्यूट्रिशन एंड प्राइमरी हेल्थ केयर टिप्स, मैटरनल जैसी महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किया गया है । तथा इस कोर्स को कंप्लीट करने वाले छात्र GNM भी कर सकते हैं। ANM GNM Course details in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी लेने के लिए आलेख से जुड़े रहे।
GNM course क्या है ?
GNM कोर्स भी एक मेडिकल डिप्लोमा कोर्स है । इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास एएनएम की अपेक्षा अधिक job opportunity होती है । इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों को साइकाइट्रिक नर्सिंग, नर्सिंग, फिजियोलॉजी, साइकोलॉजी, एनाटॉमी जैसे महत्वपूर्ण मेडिकल टॉपिक को शामिल किया गया है। इस कोर्स को करने वाले छात्र को 12वीं कक्षा में science स्ट्रीम से पास होना चाहिए ।
ANM GNM course details in hindi के मुताबिक GNMकोर्स को करने वाले छात्रों के पास ANMकोर्स की अपेक्षा अधिक समय लगते हैं। तथा इन दोनों के कोर्स को अच्छे कॉलेज से करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को entrance exam को उत्तिर्ण करना होता है । तथा कुछ कॉलेजों में इन दोनों कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन भी होता है।
ANM GNM Course के लिए योग्यता
किसी भी course को करने के लिए छात्र के अंदर कुछ योग्यताओं को ढूंढा जाता है। जिसका उसके अंदर होना आवश्यक होता है । अन्यथा वह इस course को करने में असमर्थ भी हो सकते हैं। ANM GNM course details in hindi में हम आपको एएनम और जीएनएम दोनों की ही योग्यताओं पर चर्चा करेंगे। जिससे आप इस course को करने में समर्थ है या असमर्थ इसका पता लगा पाएंगे।
GNM course के लिए योग्यता
• छात्र को कक्षा 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।
• इस कोर्स को करने के लिए आप कक्षा 12 किसी भी stream से पास हो कर सकते हैं।
• विद्यार्थी की आयु 17-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। (संस्था के मुताबिक भिन्न)
• 12वीं कक्षा उत्तर करने के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं।
• किसी कॉलेज में medical fitness प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होती है।
GNM course के लिए योग्यता
• जीएनएम कोर्स के लिए छात्र 12+ पास होना चाहिए।
• छात्र के कक्षा 12वीं में कम से कम 50% अंक उत्तिर्ण होने चाहिए।
• कक्षा 12 में science stream से पास होने चाहिए।
• छात्र की आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
• 12वीं कक्षा में English से उत्तीर्ण छात्र भी इस course को कर सकते हैं।
ANM GNM course duration
ANM GNM course details in hindi उन छात्र के लिए काफी मददगार होगा, जो हिंदी मीडियम या इंग्लिश मीडियम से है । ANM, GNM के छात्र छात्राओं को हम बता दे कि –
जो छात्रा ANM का course करने वाले हैं, उन लोगों को इस कोर्स को करने में 2 साल का समय लगेगा । जो कि gnm की अपेक्षा में कम समय में ही complete हो जाता है। इस course को 4 semester में विभाजित किया गया है ।
अर्थात जो छात्रा gnm करने के लिए सोच रहे हैं , उन छात्रों को हम बता दे कि इस course को करने में आपको 3.5 साल का समय लगता है । इस कोर्स में GNM प्रोग्राम विद्यार्थियों को कंप्रिहेंसिव एजुकेशन प्रदान करता है। तथा इस कोर्स में 6 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप भी शामिल होता है । इस 3.5 साल के कोर्स को 6 semester में विभाजित किया गया है।
GNM course syllabus

GNM course 1st year syllabus
• Nursing foundation
• Anatomy and physiology
• Fundamental of nursing
• health education and communication
• Environment hygiene
GNM course 2nd year
• सहपाठयक्रम गतिविधियां
• मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग
• चिल्ड्रन हेल्थ केयर
•मनोरोग और मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग
GNM course 3rd year syllabus
•मिडवाइफरी थेरेपी
• वार्ड प्रबंधन
• नर्सिंग शिक्षा
• दाई का काम या स्त्री रोग नर्सिंग
• जनरल नर्सिंग
• फिजियोलॉजी
• माइक्रोबायोलॉजी
• एनाटॉमी।
3 साल की कोर्स को कंप्लीट करने के बाद छात्रा को 6 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप का पूरी करनी होती है जिसके कारण यह 3.5 साल का कोर्स हो जाता है, हम आपको बता दे कि ऊपर दिए गए course के overview मात्र है यह अलग भी हो सकते हैं।
ANM GNM course entrance exam And application date
ANM और GNM में एडमिशन लेने वाले छात्रों को बता दे की 2024 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 21 मार्च 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक आवेदन विंडो खुला है। तथा सूत्रों के मुताबिक इसकी प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई 2024 को दोपहर 12:00 से दोपहर 1:30 बजे तक संपन्न कराया जाएगा । इस परीक्षा को offline संपन्न कराया जाता है । इस परीक्षा के आधार पर छात्रों को कॉलेज में प्रवेश मिलता है। तथा उनके प्रवेश परीक्षा के पाठ्यक्रम में जीव विज्ञान, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न देखने को मिलते हैं।
ANM GNM course online registration
• सबसे पहले NRHM की आधिकारिक website पर जाकर अपना पंजीकरण करें।
• उसके बाद अपने क्रेडंसियल के साथ login करें
• आवेदन पत्र भरते समय एक बार पुनः भरे गए information की जांच कर लें।
• अब आवश्यक दस्तावेज upload करें।
• अब आवेदन पत्र जमा करें, उसका print out निकाल लें।
• आवेदन के लिए UR, OBC के लिए शुल्क ₹1000 है। जबकि SC/ ST के लिए ₹500 शुल्क है।
ANM GNM course online registration important documents
• 12वीं कक्षा की मार्कशीट या प्रमाण पत्र
• 10वीं कक्षा की मार्कशीट या प्रमाण पत्र
•जन्म प्रमाण पत्र
•आधार कार्ड
• जाति प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बैंक खाता पासबुक
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
• आय प्रमाण पत्र
• सिग्नेचर
• टीसी (transfer certificate) आदि जैसे आवश्यक दस्तावेज आपको online registration के समय आपके पास होने आवश्यक है। ANM GNM course details in hindi में यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।
यह भी देखे: इतने सारे बच्चे शामिल है CBSE Board Toppers 2024 की लिस्ट में देख के रह जायेंगे दंग |
conclusion
देखो, अगर तुम नर्सिंग में करियर बनाना चाह रहे हो, तो ANM और GNM दोनो शानदार ऑप्शन हैं। दोनों कोर्सेज़ हेल्थकेयर सेक्टर में एक मजबूत नींव बनाने में मदद करते हैं। यदि आप हेल्थकेयर फील्ड में करियर बनाना चाहती हो और लोगों की मदद करना चाहती हो, तो ANM और GNM दोनों ही बेहतरीन रास्ते हैं। दोनों कोर्सेज आपको प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों का अच्छा कॉम्बिनेशन देते हैं। चुनना आपके इंटरेस्ट और करियर गोल्स पर निर्भर करता है।
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी होतो अपने दोस्तों में इसे ज़रूर शेयर करे |